
महराजगंज में आकाशीय बिजली का कहर, मकान का छत तोड़ते हुए घर में उतरी, तीन लोग झुलसे, मवेशी की हुई दर्दनाक मौत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में मौसम में बदलाव के बाद बुधवार की दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में तीन जगह आकाशीय बिजली गिरी। इसके चपेट में आने से बुजुर्ग सहित तीन लोग झुलस गए। मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भैंस की मौत हो गई। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नही देख महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम कटका उर्फ करवतही निवासी पूनम दोपहर में अपने खेत में गन्ना की छिलाई कर रही थी। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। कडाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसके चपेट में आने से पूनम झुलस गई। परिजनों उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल गए। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नही होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि पूनम सुबह से ही खेत में गन्ना की छिलाई कर रही थी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती इलाज चल रहा है। सदर तहसील क्षेत्र के बिशुनपुरा निवासी श्रीकांत पाल के मकान पर कड़ाके के साथ दोपहर में आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से छत फट गया। छत के नीचे लगा बिम को तोड़ते हुए बिजली कमर में पहुंच गई। कमरे में काम कर रही श्रीकांत की पुत्री रंजू(20) आंशिक रूप से झुलस गई। बिजली गिरने से मकान में लगे बिजली के बल्ब, बोर्ड, पंखें और टीवी सहित करीब सभी बिजली उपकरण जल गए। दूसरे कमरे में मौजूद श्रीकांत पाल सहित अन्य सदस्य सुरक्षित है। पड़ोसी बैजू वर्मा, घुरई, सूर्यनारायण पांडेय और प्रेम के घरों के लगे बिजली के उपकरण जल गए है। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) टोला सगरहवां निवासी अलीहसन (52) गांव के पूरब खेत में भैंस चरा रहा था। दोपहर में बारिश के बीच चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक अलीहसन झुलसने से गंभीर हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंचे। घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर उसे शाम को घर भेज दिया गया। डॉ. जितेन्द्र ने का कहना है कि अलीहसन आंशिक रूप से झुलसे थे। इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल